पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और जूनागढ़ को अपना बताने वाले पाकिस्तान के आपत्तिजनक नक्शे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि श्री गांधी ने पाकिस्तान की खुशी के लिए नक्शा के विवाद पर चुप्पी साध ली है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री मोदी ने गुरुवार को ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में संविधान के अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को समाप्त करने का जो ऐतिहासिक फैसला लिया, उसके एक साल पूरे होने पर कोरोना और कर्फ्यू के बावजूद जम्मू से लद्दाख तक लोगों ने खुशी मनायी। वहीं, दूसरी ओर इससे एक दिन पहले पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और गुजरात के जूनागढ़ को अपना बताने वाला आपत्तिजनक नक्शा जारी कर अपनी बौखलाहट का इजहार किया।”
और अब पाकिस्तान की खुशी के लिए उसकी नक्शा-शरारत पर खामोशी ओढ़ ली।
मुसलिम-बहुल वायनाड से सांसद बने राहुल क्या अब पाकिस्तान में सियासी ठौर तलाशेंगे?— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) August 6, 2020
श्री मोदी ने कहा कि श्री गांधी ने अनुच्छेद-370 और 35 (ए) को हटाने का संसद से सड़क तक विरोध कर पाकिस्तान की कूटनीतिक मदद की और अब पाकिस्तान की खुशी के लिए उसकी नक्शा-शरारत पर खामोशी ओढ़ ली।
विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में आरोपी संजय जैन को ACB ने किया गिरफ्तार
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुस्लिम-बहुल केरल के वायनाड से सांसद बने राहुल क्या अब पाकिस्तान में सियासी ठौर तलाशेंगे।