Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Nikay Chunav: लखनऊ के सभी 110 वार्डो में सुषमा खर्कवाल ने प्रचार किया

Sushma Kharkwal

Sushma Kharkwal

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) लखनऊ की महापौर उम्मीदवार सुषमा खर्कवाल (Sushma Kharwal) ने मंगलवार शाम को चुनाव प्रचार थमने तक लखनऊ के सभी 110 वार्डों में पार्षद उम्मीदवारों के साथ पदयात्रा एवं जनसंपर्क करके मतदाताओं से भेंट व संवाद किया।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की जन कल्याणकारी नीतियों, भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शिता व समभाव से समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कार्यरत भाजपा सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया और लखनऊ को देश के सार्वधिक स्वच्छ और विकसित शहरों में अग्रणी बनाने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क के अतिरिक्त सुषमा खर्कवाल (Sushma Kharwal) सभी जाति वर्ग के धार्मिक स्थलों पर गईं और ऐतिहासिक जीत के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।

भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा उन्हें पर्वतीय ब्राह्मण,वकीलों, डॉक्टरों शिक्षकों, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, पटरी दुकानदारों, ऑटो रिक्शा चालकों और विभिन्न पेशों से जुड़े लोगों ने बैठकों और सभाओं का आयोजन कर उन्हें खुला समर्थन प्रदान किया है।

महापौर उम्मीदवार सुषमा खर्कवाल (Sushma Kharwal) सुबह ई-ब्लॉक इंदिरा नगर में स्थित जैन मंदिर पहुंची। जैन मंदिर पहुंचकर भगवान महावीर के दर्शन करने के उपरांत जैन समुदाय के सैकड़ों सदस्यों से भेंट करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। महापौर उम्मीदवार ने जैन समुदाय के लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान मुख्य रूप से विशाल जैन, भाजपा नगर महामंत्री त्रिलोक अधिकारी उपस्थित रहे।

इसके बाद सुषमा खर्कवाल मोहम्मद कल्बे आबिद वार्ड के पार्षद उम्मीदवार जहीर अब्बास, कश्मीरी मोहल्ला वार्ड के पार्षद उम्मीदवार राजेश कुमार बबुआ, कन्हैया माधवपुर वार्ड के पार्षद उम्मीदवार प्रमोद प्रजापति, लालजी टंडन वार्ड की पार्षद उम्मीदवार रोशनी रावत, कल्याण सिंह वार्ड के पार्षद उम्मीदवार डॉ मोहनलाल तथा केसरी खेड़ा वार्ड के पार्षद उम्मीदवार संदीप यादव के साथ वार्डों में जनसंपर्क किया।

एके शर्मा के मार्गदर्शन में ब्राह्मण समाज के नेता भाजपा में हुए शामिल

इसी क्रम में सदर गुरुद्वारा के अखंड पाठ कार्यक्रम के समापन पर महापौर उम्मीदवार सुषमा खर्कवाल ने प्रसाद ग्रहण किया व सिख समाज से भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

Exit mobile version