Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुष्मिता सेन ने लिए बच्चे गोद तो किया बेटियों ने सवाल

shusmita sennn

shusmita sennn

मुंबई| सुष्मिता सेन (sushmita sen) बॉलीवुड की पॉपुलर अभिनेत्री हैं, जिन्होंने हजारों-लाखों महिलाओं को प्रेरित किया है।सुष्मिता सेन (sushmita sen) ने महज 24 साल की उम्र में एक बेटी को गोद लिया था और आज के समय में अभिनेत्री दो बेटियों की सिंगल मदर हैं।सुष्मिता सेन (sushmita sen) ने कई मौकों पर सिंगल मदर होने पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। इतना ही नहीं, वह अक्सर अपनी दोनों बेटियों संग तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। लेकिन अब अभिनेत्री ने बिना शादी के बच्चा गोद लेने पर अपने विचार व्यक्त किए हैं। अभिनेत्री ने एक पोस्ट शेयर कर अपने दिल की बात लिखी है।

सुष्मिता सेन का 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप

दरअसल, सुष्मिता सेन (sushmita sen) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (official instagram account) पर एक होर्डिंग की तस्वीर शेयर की है, जो दिल्ली और मुंबई की सड़कों पर लगा हुआ है। इस होर्डिंग में शादी से पहले बच्चा गोद लेने की सोच पर बात की गई है। होर्डिंग में सवाल लिखा है, ‘बिना शादी के बच्चा कैसे गोद कर सकती हो?’ इसके आगे लिखा है, ‘ये पूर्वाग्रह क्यों?’ इस होर्डिंग की फोटो शेयर करते हुए सुष्मिता सेन (sushmita sen) ने कैप्शन में लिखा है, ‘ये मैंने पहले कई बार सुना है लेकिन फिर मैंने सुनना बंद करने का फैसला लिया है।’ इसके आगे सुष्मिता ने ‘सिंगल मदर बाय च्वाइस’ का हैशटैग भी लगाया है। सुष्मिता के इस कैप्शन से साफ है कि उन्होंने भी इस तरह की बातों को सुना है।

सुष्मिता सेन ने हरनाज के लिया लिखा क्यूट पोस्ट, मां को दिया प्यार

इस पोस्ट के बाद सुष्मिता की जमकर तारीफ हो रही है। फैंस अभिनेत्री के पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें सभी के लिए एक प्रेरणा बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं जब भी आपको देखती हूं, गर्व और सम्मान से भर जाती हूं। मैं भी एक दिन आपकी तरह ही बनना चाहती हैं।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘यही कारण है कि आपने सबके दिल में अपने लिए इतनी इज्जत बनाई है मैम।’ सुष्मिता की तारीफ करते हुए एक और फैन ने लिखा, ‘हमेशा याद रखिए, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।’

सुष्मिता सेन का कथक वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सुष्मिता सेन (sushmita sen) ने अपनी बड़ी बेटी रिनी को साल 2000 को गोद लिया था। इसके बाद, अभिनेत्री ने 10 साल बाद यानी साल 2010 में बेटी अलीशा को गोद लिया था। सुष्मिता को शुरुआती दिनों में अपने इस कदम की वजह से काफी बातें सुननी पड़ी थीं। लेकिन आज के समय में हर कोई अभिनेत्री की तारीफ करता नजर आता है।

सुष्मिता सेन (sushmita sen) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे हाल ही में आर्या सीजन 2 में नजर आईं थी। दर्शकों को ये वेब सीरीज बेहद पसंद आई थी। एक साक्षात्कार के दौरान सुष्मिता ने कहा कि अब वे जल्दी आर्या के तीसरे सीजन की शूटिंग शुरू करेंगी।

Exit mobile version