Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संकट के समय ट्रोलर्स को मुँह तोड़ जवाब देती नज़र आई सुष्मिता सेन 

Sushmita Sen

Sushmita Sen

देशभर में कोरोना वायरस की रफ्तार को देखता हुए एक बार लोग भयभीत हो गए हैं। कोरोना (Coronavirus) के चलते हर तरफ हालात खराब हो रहे हैं।  लोगों को हो रही ऑक्सीजन की कमी की समस्या सामने आ रही है। ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी भी देखने को मिल रही है।

अब आलम कुछ ऐसा हो गया है कि डॉक्टर्स भी हिम्मत हारने लगे हैं। इसी बीच हाल ही में दिल्ली के शांति सुकंद हॉस्पिटल के CEO सुनील सागर का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सुनील सागर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते परेशान दिखाई दे रहे हैं और यह वीडियो देखने के बाद सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) भी काफी दुखी हो गई हैं।

Bhuj : ‘The Pride Of India’ के साथ ओटोटी पर दिखेंगे अजय देवगन

इसके बाद ही सुष्मिता ने मदद की पेशकश करते हुए ऑक्सीजन भेजने की इच्छा जताई है। सुष्मिता सेन ने सुनील सागर के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘यह गहरा और दिल तोड़ने वाला है। हर जगह ऑक्सीजन का संकट है। मैंने इस अस्पताल के लिए कुछ ऑक्सीजन सिलेंडरों को व्यवस्थित करने में कामयाबी हासिल की है, लेकिन मुंबई से दिल्ली तक इसे पहुंचाने का कोई तरीका नहीं है… कृपया रास्ता खोजने में मेरी मदद करें.’लेकिन, अब अपनी मदद की पेशकश को लेकर सुष्मिता सेन खुद ही ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।

मनोज बाजपेयी ने जन्मदिन पर फिर साझा किया ”बम्बई में का बा” सॉन्ग

जिसके बाद वे भी चुप नहीं बैठी हैं। उन्होंने ट्रोलर्स को मुँह तोड़ जवाब दिया हैं। उन्होंने कहा है कि मुझे पता चला है कि मुंबई में अभी भी ऑक्सीजन के सिलेंडर हैं। फिलहाल दिल्ली को इन सिलेंडर्स की जरूरत है। खासकर छोटे अस्पतालों को, इसलिए अगर मदद कर सकते हैं तो करिए।

 

Exit mobile version