Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुष्मिता सेन ने हरनाज के लिया लिखा क्यूट पोस्ट, मां को दिया प्यार

हरनाज कौर संधू को भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने हरनाज के लिए प्यारा मेसेज लिखा है जिसमे उनकी मां और फैमिली को भी प्यार दिया है।

सुष्मिता ने हरनाज को हर हिंदुस्तानी का नाज बताया है। उनके इस प्यारे से पोस्ट पर उनके फैन्स ने पुराने दिन याद किए हैं। कई लोगों ने लिखा है कि मिस यूनिवर्स के नाम पर सिर्फ सुष्मिता सेन का नाम याद आता है। पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता भी हरनाज पर प्यार लुटा चुकी हैं। प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत ने भी हरनाज को बधाई दी है।

सुष्मिता बोलीं- तुम्हारी किस्मत में लिखा था

हरनाज से पहले सिर्फ दो भारतीयों को मिस यूनिवर्स का खिताब मिला है। पहली सुष्मिता सेन और दूसरी लारा दत्ता। लारा दत्ता के बाद अब सुष्मिता का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है। उन्होंने हरनाज को प्यार और शुभकामनाएं दी हैं। सुष्मिता ने लिखा है, ये बात, हर हिंदुस्तानी की नाज हरनाज कौर संधु मिस यूनिवर्स 2021 तुम पर बहुत गर्व है।

‘मिस यूनिवर्स’ बनीं हरनाज कौर संधू, 21 साल बाद भारत ने जीता टाइटल

बधाई हो हरनाज संधु, भारत का प्रतिनिधित्व इतनी खूबसूरती से करने और 21 साल में मिस यूनिवर्स (तुम 21 साल की ही हो, ये किस्मत में था) का ताज वापस लाने के लिए शुक्रिया। ईश्वर करे कि तुम इस अविश्वसनीय ग्लोबल प्लैटफॉर्म पर सीखने और शेयर करना का हर लमहा एंजॉय करो। तुम्हारी मां और परिवार को बहुत-बहुत मुबारक।

फैन्स ने लुटाया प्यार

सुष्मिता के इस पोस्ट पर उनके फैन्स प्यार लुटा रहे हैं। एक फॉलोअर ने लिखा है, कितने भी क्राउन हो जाएं, जब मिस यूनिवर्स सुनते हैं तो सुष्मिता सेन ही याद आती है। इस कॉमेंट पर कई लोगों ने सहमति जताई है। एक और फैन ने लिखा है कि सुष्मिता सेन की तरह यह ताज कोई भी कैरी नहीं कर सकता।

Exit mobile version