Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुष्मिता सेन की बेटी रेने शुरू की फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ की शूटिंग

sushmita sen daughter renee

सुष्मिता सेन बेटी

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में वेब सीरीज ‘आर्या’ से इंडस्ट्री में वापसी की है। अब खबर आ रही है कि उनकी बड़ी बेटी रेने सेन भी बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स की मानें, रेने सेन हाल ही में 21 साल की हुई हैं और अब वह फिल्म ‘सुट्टाबाजी’ से डेब्यू करने जा रही हैं।

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सुष्मिता सेन की बेटी रेने सेन को फिल्म के लिए लॉकडाउन के दौरान फाइनल किया गया है। फिल्म मां और बेटी के रिलेशन पर फोकस करती नजर आएगी। फिल्म के मेकर्स ने महिला सशक्तीकरण के मुद्दे को दिखाने का तय किया है। रेने सेन का फिल्म में बेटी का किरदार होगा और कोमल छाबड़िया और राहुल वोहरा पैरेंट्स का रोल अदा करेंगे।

फिल्म का निर्देशन कबीर खुराना संभाल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर रेने संग कुछ तस्वीरें शेयर कीं। यह सभी फोटोज सेट की हैं। फोटो शेयर करते हुए कबीर ने लिखा, “सुट्टाबाजी जल्द आ रही है। परिचय कराता हूं रेने सेन संग रोहुल वोहरा का जिन्होंने स्वदेस और मेड इन हेवन जैसी फिल्म और वेब सीरीज की है। कोमल छाबड़िया, जिन्होंने पद्मावत और मरदानी 2 जैसी फिल्में की हैं।”

Exit mobile version