नई दिल्ली| सुष्मिता सेन की छोटी बेटी अलीशा का आज बर्थडे है। अलीशा के बर्थडे पर सुष्मिता के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने बहुत ही प्यारा मैसेज लिखा है। रोहमन ने अलीशा के साथ फोटो शेयर कर लिखा, थैंक्यू सुष्मिता मुझे लाइफ का बेस्ट गिफ्ट देने के लिए। आई लव यू मेरी गबड़ू(अलीशा)। हैप्पी बर्थडे अलीशा।
रिया ने बिहार के DGP पर किया पलटवार, बोली- मेरी औकात ये है कि मैं सुशांत से प्यार करती हूं
रोहमन के इस पोस्ट पर सुष्मिता ने रिप्लाई किया, अलीशा तुम्हें बहुत प्यार करती है। हम बहुत खुशनसीब हैं कि आप हमारी लाइफ में हैं। आई लव यू।
सुष्मिता ने अलीशा के लिए मैसेज लिखा, हैप्पी बर्थडे मेरी अलीशा। आज हम 11 साल के हो गए हैं। तुम मैजिकल हो मेरी छोटी परी। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे तुम्हारी मां बनने का मौका मिला। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं अलीशा।
वीडियो में दिखता है कि रोहमन कार से उतरते हैं और सुष्मिता का बैग कैरी करते हैं। फिर दोनों घर की तरफ जाने जाते हैं तभी फोटोग्राफर्स उन्हें फोटो क्लिक कराने के लिए रुकने के लिए कहते हैं। इस दौरान सुष्मिता, रोहमन के गले में हाथ डालकर पोज देते हुए फोटो क्लिक करवाती हैं। दोनों का यह क्यूट अंदाज फैन्स को बहुत पसंद आया।