Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रशासनिक अधिकारी के पुत्र की होटल में हुई संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

Suspicious Death

Suspicious Death

गाजीपुर थाना क्षेत्र में स्थित होटल ज्योति में अपनी पार्टी में शामिल होने गए भूजल विभाग के प्रशासनिक अधिकारी के 25 वर्षीय पुत्र की होटल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस के अनुसार युवक की मौत जीने से गिरने के कारण हुई है। हालांकि होटल की तरफ से पुलिस को बताया गया कि जिस जगह पर युवक गिरा था उस जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार भूजल विभाग में प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर तैनात लाल बहादुर चौधरी अपने परिवार के साथ जानकीपुरम क्षेत्र में रहते हैं। लाल बहादुर का 25 वर्षीय पुत्र अलंकृत चौधरी शनिवार की दोपहर गाजीपुर थाना क्षेत्र में स्थित होटल ज्योति में संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

नोट तस्कर को दस साल की सजा, लाखों के नकली नोटों के साथ हुआ था गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि अलंकृत चौधरी अपनी दो महिला मित्रों के साथ होटल में बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गया था। इंस्पेक्टर गाजीपुर ने बताया कि अलंकृत चौधरी की मौत या तो जीने पर चढ़ते समय हुई या उतरने समय हुई है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि अलंकृत चौधरी के साथ किसी तरह की कोई आपराधिक घटना नहीं हुई है बल्कि अलंकृत की मौत जीने से गिरकर हुई है।

उन्होंने बताया कि मृतक अलंकृत के परिजनों द्वारा किसी तरह का किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। होटल में हुई अलंकृत चौधरी की मौत के बाद होटल प्रशासन की तरफ से बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर अलंकृत हादसे का शिकार हुआ है उसके स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।

Exit mobile version