मुंबई| सुशांत सिंह राजपूत की अटॉप्सी रिपोर्ट सामने आ गई है। अटॉप्सी रिपोर्ट में कहा गया है कि लटकने के कारण दम घुटने से (अप्राकृतिक) सुशांत की मौत हुई है। इसमें यह भी बताया गया कि थायरॉयड-उपास्थि के स्तर पर गर्दन के चारों ओर मौजूद दबने के निशान (संयुक्ताक्षर चिह्न) भी मौजूद हैं। रिपोर्ट के मुताबिक ‘संयुक्ताक्षर’ (लिगेचर) की कुल लंबाई 33 सेंटीमीटर है।
चश्मदीद का बयान – मोर्चरी में सुशांत के शव के पास क्या करती रहीं रिया?
बता दें कि लिगेचर मार्क को आम भाषा में गहरा निशान कहते हैं। आमतौर पर यह यू शेप का होता है, जो बताता कि गला किसी रस्सी या उसके जैसी चीज से कसा गया है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि गर्दन की दाईं ओर लिगेचर का निशान अधिक और गहरा है और गर्दन के पीछे और ग्रीवा के फैलाव पर यह निशान नहीं है। रिपोर्ट में लिगेचर के निशान के बारे में विस्तृत विवरण दिया गया है।
महेश भट्ट, जिया खान का हाथ पकड़े हुये वाला पुराना वीडियो हो रहा है वायरल
विकास से जब पूछा गया कि क्या रिया को भी जांच के लिए हिरासत में लिया जाएगा? तो उन्होंने कहा, चांस हैं कि रिया को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है।