नई दिल्ली। गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण बच्चों की मौत के मामले में निलंबित चल रहे बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर काफील खान ने राजधानी दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। इसकी जानकारी कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक सरल पटेल ने ट्वीट कर दी।
कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने डॉ कफील खान से मुलाकात की। pic.twitter.com/65KMYldCsY
— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 21, 2020
डॉक्टर कफील खान ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग को पत्र लिख कर उनके द्वारा किए गए समर्थन का धन्यवाद किया है और कहा कि वो भारत की स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली की बेहतरी के लिए लगातार काम करते रहेंगे। पत्र में उन्होंने मानवाधिकार आयोग का आभार जताया है।
उन्होंने कहा था कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसी अन्य मामले में फंसाए जाने की आशंका के मद्देनजर मानवता के आधार पर मेरी मदद की, लेकिन इसका यह मतलब नहीं लगाया जाना चाहिए कि मैं कांग्रेस में शामिल होने जा रहा हूं ।
डॉ. कफील ने कहा था कि प्रियंका गांधी से राजनीति के सिलसिले में कोई भी बात नहीं हुई है और ना ही प्रियंका की तरफ से मुझे किसी तरह का कोई संकेत मिला है। उन्होंने कहा था कि गत एक सितंबर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के बाद जब मेरी रिहाई में देरी हुई तो यह आशंका होने लगी कि उत्तर प्रदेश सरकार मुझे फिर किसी मामले में फंसाने की तैयारी कर रही है।
खराब मौसम की वजह से क्रैश एयरक्राफ्ट में पायलट कोणार्क की हुई मौत
राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और मथुरा से भरतपुर का रास्ता महज 20 मिनट का है, लिहाजा प्रियंका ने मुझे भरतपुर आने की पेशकश की थी। कफील ने प्रियंका का शुक्रिया अदा करते हुए कहा था कि उनकी मेहरबानी से उन्हें राजस्थान में सुरक्षा मिल गई।