Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निलंबित खनन अधिकारी अवैध वसूली करते हुए गिरफ्तार

SP Leaders arrested

SP Leaders arrested

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले की पुलिस ने आज एक निलंबित खनन अधिकारी को अपने एक साथी के साथ मिलकर अवैध वसूली करते रंगे हाथों गिरफ्तार (Arrested) किया।

अपर पुलिस आपरेशन ओ पी सिंह ने आज बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि डामण्डगंज थाना क्षेत्र के मध्यप्रदेश सीमा पर हनुमना के पास खनन अधिकारी द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया कि उपपुलिस अधीक्षक मंजरी के नेतृत्व में टीम बनाई गई।

टीम जब मौके पर पहुंची तो सुध्दाशु दुबे निवासी भाटी थाना हनुमना रीवा एवं उसके सहयोगी आशीष जायसवाल को अवैध वसूली करते गिरफ्तार (Arrested) किया गया। सुध्दाशु के पास से खनन अधिकारी एटा का फर्जी आई कार्ड एवं दो आधार कार्ड नकदी ढा‌ई हजार रुपए बरामद किये गये।

श्री ओपी सिंह ने बताया कि सुद्धाशु खनन विभाग एटा जिले में तैनात हैं। आज कल निलंबित है।उसे प्रयागराज जिले में अटैच किया है। फिलहाल आज न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया है। उसके उपर हनुमना थाने में तीन मामला दर्ज है। इसी तरह उनके सहयोगी आशीष के ऊपर चार मुकदमे दर्ज हैं।

Exit mobile version