Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिक्षिकाओं की शिकायत पर निलंबित हुए प्रधानाचार्य ने खुदकुशी की

Suicide

suicide

सहारनपुर। जिले के ग्राम शहजादपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीरेंद्र कुमार ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत (Suicide) हो गई। उन्हें हाल ही में स्कूल की शिक्षिकाओं की शिकायत पर निलंबित कर दिया गया था।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार ने गुरुवार को बताया कि स्कूल की दो शिक्षिकाओं ने वीरेंद्र कुमार और सहायक अध्यापक श्रीकांत के खिलाफ तहसील दिवस में शिकायत देकर आरोप लगाया था कि वाट्सअप ग्रुप में ये शिक्षक अभद्र टिप्पणी करते हैं। इस मामले की जांच ब्लाक मुजफ्फराबाद के शिक्षाधिकारी से कराई गई।

आरोप सही पाए जाने पर बीएसए ने कुमार और श्रीकांत शिक्षकों को तीन अक्टूबर को निलंबित कर दिया था और इसकी जांच ब्लाॅक गंगोह के खंड शिक्षाधिकारी को सौंपी थी।

बीएसए अमरीश कुमार ने बताया कि मृतक वीरेंद्र कुमार जिले के थाना फतेहपुर के गांव रेड़ी के निवासी थे। बीएसए अमरीश कुमार ने यह भी बताया कि कुछ माह पहले भी वीरेंद्र कुमार को एक अन्य शिकायत पर मुअत्तल किया गया था।

Exit mobile version