अजय देवगन की आगामी फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) इन दिनों चर्चा में है। फिल्म में एक बार फिर से तब्बू और श्रिया के साथ -साथ अभिनेत्री इशिता दत्त भी अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। वहीं इन सब के अलावा अभिनेता अक्षय खन्ना भी अहम भूमिका में होंगे । सोमवार को मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो सस्पेंस से भरपूर है। फिल्म (Drishyam 2) के इस ट्रेलर को अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा-‘शब्दों पर नहीं, दृश्यों पर ध्यान दो। क्योंकि शब्दों में झूठ छिपने की जगह ढूंढ ही लेता है!’
सामने आये ट्रेलर में फिल्म के सभी अहम किरदारों की झलक है। ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन उर्फ विजय सलगांवकर के डायलॉग से होती है, जिसमें वह कहते है -सच एक पेड़ की तरह होता है। जितना चाहे दबा लो, एक-न-एक दिन बाहर जरुर आता है। वहीं दूसरे ही पल वह पुलिस से कहते हैं सात साल हो गए हैं लेकिन आज भी उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है।
इसके साथ ही वह लगातार अपने परिवार को मजबूत करते दिख रहे होते हैं। हर दृश्य विजय के पक्ष में नजर आता है। लेकिन फिर…अक्षय खन्ना की एंट्री होती है। वह परत दर परत केस को सुलझाने की कोशिश करते हैं। लेकिन केस एक बार फिर वहीं आकर रुक जाता है। तभी एंट्री होती है तब्बू की। अभिनेत्री इस बार एक पुलिस ऑफिसर की हैसियत से नहीं बल्कि एक मां के रूप में इस केस से जुड़ती हैं।
घर में लगा ले ये पौधा, नहीं होगी पैसोें की कमी
अक्षय और तब्बू, एक के बाद एक वार कर विजय को सोचने का समय नहीं देते हैं और केस को अपनी ओर करने की कोशिश करते हैं। और अंत में…विजय अपना कन्फेशन रिकॉर्ड करवाते नजर आते हैं।’
लेकिन ट्रेलर में विजय का पूरा कन्फेशन नहीं दिखाया गया है ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या विजय सावरकर सच में पुलिस के सामने गुनाह कबूल करेंगे? क्या उनका परिवार इस बार पुलिस के चंगुल में फंस जाएगा? या पिछली बार की ही तरह विजय इस बार भी पुलिस को चकमा देने में कामयाब होगा? बहरहाल सच तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा ।’दृश्यम 2 ‘ इसी साल 18 नवंबर को रिलीज होगी।