Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली में इस नंबर वाली कार को लेकर जारी हुआ हाई अलर्ट, जानें पूरा मामला

Suspicious Car

Suspicious Car

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सिंगापुर के फर्जी नंबर वाली एक संदिग्ध कार (Suspicious Car) घूम रही है। भारत में स्थित सिंगापुर के हाई कमीशन ने इसकी जानकारी दी है। सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइम वॉन्ग ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और साथ ही उन्होंने कार की तस्वीर भी साझा की है।

अपने ट्वीट में साइमन वॉन्ग ने लिखा कि ‘अलर्ट!! नीचे दिखाई गई कार जिस पर 63 सीडी की नंबर प्लेट लगी है, वह फर्जी है। यह सिंगापुर एंबेसी की कार नहीं है। हमने इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय और पुलिस को भी सूचित कर दिया है।

लाइव शो चल रहा था तभी आसमान से गिरी आफत, स्टेज पर ही एक्ट्रेस की मौत

जब भी आपको ये कार दिखे तो चौकन्ने रहें और खासकर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ये कार (Suspicious Car) दिखे तो खास सावधानी बरतें।’ साइमन वॉन्ग ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें रेनॉल्ट की सिल्वर रंग की क्विड कार दिख रही है।

Exit mobile version