मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र के महलवाला गांव में रविवार की देर रात एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Death) हो गई। महिला साढ़े आठ महीने की गर्भवती थी। सोमवार को महिला के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।
बुलंदशहर जिले के अनूपशहर निवासी सिमरन ने सोमवार को किठौर थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी बड़ी बहन अमरीन की शादी साढ़े चार साल पहले गांव महलवाला निवासी मोइन पुत्र सिराज से हुई थी। तभी से ससराुल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर अमरीन के साथ मारपीट करते आ रहे थे।
रविवार की देर रात उसकी बहन के ससुर सिराज का फोन आया कि बीमारी के कारण अमरीन की मौत हो गई है। आरोप है कि जब मायके वाले अमरीन की ससुराल पहुंचे तो उनके साथ मारपीट की गई और वे फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज के लिए अमरीन की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
इंस्पेक्टर किठौर विनय कुमार के मुताबिक, महिला साढ़े आठ माह की गर्भवती थी। उसका मेरठ के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।