Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रामजन्मभूमि सुरक्षा में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Suspicious Death

Suspicious Death

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि (Ramjanmabhoomi ) पर सुरक्षा में तैनात एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (suspicious death) हो गयी है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि श्रीरामजन्मभूमि के यलो जोन की सुरक्षा में तैनात सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है। सिपाही अयोध्या में किराये के मकान में रहकर रामजन्मभूमि क्षेत्र के यलोजोन में ड्यूटी कर रहा था। आज सुबह जब सिपाही ने अपने कमरे का गेट नहीं खोला तो मकान मालिक ने डायल 112 पर सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने दरवाजा तोड़ा तो सिपाही मृत अवस्था में मिला। मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारी वहां पहुंचे।

पुलिस के अनुसार मृतक सिपाही मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सिपाही शराब भी पीता था। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।

Exit mobile version