Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेलवे अंडरपास में डूब गई SUV, ड्राइवर ने ऐसे बचाई अपनी जान

suv drowned

suv drowned

उत्तर प्रदेश बागपत में रेलवे अंडरपास में एक एसयूवी कार डूबने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एसयूवी अंडरपास में भरे पानी में डूब गई, जिसके बाद मालिक अपनी जान बचाने के लिए एसयूवी से निकलकर उसकी छत के ऊपर बैठ गया। अब अंडरपास में डूबी एसयूवी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

एसयूवी डूबने का मामला रमाला थाना के जीवाना रेलवे अंडर पास में समाने आया है। यहां एक एसयूवी सवार अपनी कार को रेलवे अंडरपास से निकाल रहा था। लेकिन अंडर पास में पानी ज्यादा होने के कारण एसयूवी बीचों-बीच पानी में फंस गई और बंद हो गई। जिसके बाद किसी तरह से चालक ने एसयूवी से बाहर निकल कर जान बचाई।

मुनव्वर राणा का बेटा तबरेज गिरफ्तार, खुद पर करवाई थी फायरिंग

एसयूवी पानी मे फंसने के बाद वह कार के ऊपर बैठ गया और गांव में फोन कर हादसे के बारे में जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार को ट्रैक्टर की मदद से पानी से बाहर निकाला गया।

बता दें बारिश के बाद बागपत के तमाम रेलवे अंडर पास तालाब में तब्दील हो गए हैं। अंडर पास में 7 से 10 फीट तक खड़ा पानी भरा हुआ है, जिससे कई गांवों का लिंक हाईवे से टूट गया है। अंडर पास में पानी भरा होने के कारण वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रुक गया है। कल भी यही हुआ एक फॉर्च्यूनर कार सवार अपनी कार में सवार होकर जीवाना गांव जा रहा था। तभी अंडरपास में पानी ज्यादा भरा होने के कारण कार अचानक से अंडर पास में बीच-बीच फंस गई और बंद हो गई।

वायु सेना का मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

जिसके बाद किसी तरह से कार से बाहर निकलकर ड्राइवर ने जान बचाई और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। आरोप है कि बारिश होने के बाद हर बार रेलवे अंडर पास तालाब में तब्दील हो जाते हैं। लेकिन शिकायत के बावजूद भी रेल विभाग ग्रामीणों की समस्या सुनने को तैयार नहीं है।

Exit mobile version