पश्चिम बंगाल में TMC और BJP के बीच तनाव खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई सौमेंदु अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
टीएमसी ने दोनों भाइयों पर राहत सामग्री चोरी करने का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ ये एफआईआर पूर्वी मिदनापुर जिले के कोंटाई पुलिस थाने में दर्ज की गई है।
1 जून को कोंटाई म्युनिसिपैलिटी के बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के सदस्य रत्नदीप मन्ना की ओर से लिखित शिकायत दी गई थी। इस शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि 29 मई को हिमांग्शु मन्ना और प्रताप डे नाम के दो व्यक्ति म्युनिसिपैलिटी के गोदाम से तिरपाल का एक ट्रक ले गए थे।
देश में कोरोना की रफ्तार पड़ी धीमी, रिकवरी दर बढ़कर हुई 93.67 फीसदी
उन्होंने आरोप लगाया कि इसके पीछे शुभेंदु अधिकारी और सौमेंदु अधिकारी का दिमाग था। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि इस पूरी वारदात को केंद्रीय सुरक्षाबलों की मदद से अंजाम दिया गया।
शिकायत में रत्नदीप ने ये भी लिखा है कि जब म्युनिसिपैलिटी के सदस्य गोदाम पहुंचे तो वहां उन्हें हिमांग्शु मिला था, जिसने पूछताछ में बताया कि उसे शुभेंदु और सौमेंदु तिरपाल से भरा ट्रक लाने को कहा था।
यूपी पुलिस ने काटा ‘रावण’ का चालान, जानें क्या है पूरा मामला
इस आधार पर पुलिस ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत शुभेंदु अधिकारी, उनके भाई सौमेंदु अधिकारी, हिमांग्शु मन्ना और प्रताप डे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अभी प्रताप डे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, कथित तौर पर चोरी की गई राहत सामग्री को नंदीग्राम में तूफान से प्रभावित इलाकों में बांटा गया था।