Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

2-8 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता जागरूकता अभियान

Swachhta Pakhwada

Swachhta Pakhwada

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर 02 से 08 अक्टूबर के बीच स्वच्छता जागरूकता अभियान (Swachchta Awareness Campaign) चलाया जायेगा।

सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्योति अग्रवाल ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार स्वच्छता जागरूकता अभियान (Swachchta Awareness Campaign) शुरू किया जाना है।

गांधी जयंती के दिन 2 अक्टूबर 2023 को जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर पर प्रभातफेरी का आयोजन किये जाने एवं जिले के समस्त प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एंव उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों को सम्मिलित करते हुए समस्त विद्यालयों में निबंध एवं चित्रकला का भी आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि समस्त विद्यालयों द्वारा दोनो संवर्गों में अपने विद्यालय की 3-3 उत्कृष्ट निबन्ध एवं चित्रकला प्रविष्टियो को 05 अक्टूबर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्राप्त कराया जाएगा। विद्यालयों से प्राप्त प्रविष्टियों में से निर्वाचक मण्डल द्वारा निबन्ध एवं चित्रकला प्रविष्टियों में से उत्कृष्ट प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रविष्टियों को चयनित व पुरस्कृत किया जायेगा।

Exit mobile version