नई दिल्ली। 20 साल तक बसपा, फिर भाजपा और दो साल सपा में रहने के बाद 70 साल के दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने बुधवार को अपनी नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी (RSSP) रखा है। उन्होंने दिल्ली में कार्यकर्ता समागम में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने पत्ते भी खोल दिए हैं। तीन दिन पहले ही स्वामी प्रसाद ने सपा की प्राथमिक सदस्यता और एमएलसी पद से इस्तीफा दिया था।
इससे पहले 13 फरवरी को स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने सपा महासचिव पद छोड़ दिया था और हाईकमान पर भेदभाव का आरोप लगाया था। स्वामी 20 साल बसपा में बड़े पदों पर रहे और मायावती सरकार में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी – LIVE BROADCAST#RSSP #SwamiPrasadMaurya #UttarPradesh https://t.co/8xuA8SDWpQ
— Rashtriya Shoshit Samaaj Party (@officialrssp) February 22, 2024
उसके बाद 2017 के चुनाव से पहले स्वामी ने पाला बदल लिया था और बीजेपी में शामिल हो गए थे। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी तो स्वामी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। हालांकि, 5 साल बाद ही उनका बीजेपी से मोहभंग हो गया और 2022 के चुनाव से पहले सपा में शामिल हो गए थे।
बस्तर पहुंचे राजनाथ सिंह, लोकसभा चुनाव के लिए कही ये बात
सपा ने स्वामी प्रसाद (Swami Prasad Maurya) को विधानसभा चुनाव में कुशीनगर जिले की फाजिलनगर सीट से टिकट दिया था। हालांकि वे 26 हजार वोटों से बीजेपी उम्मीदवार से चुनाव हार गए थे। बाद में सपा ने स्वामी को एमएलसी बनाया और पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी थी। दो साल बाद स्वामी ने सपा का साथ भी छोड़ दिया और नई पार्टी बना ली। स्वामी की बेटी संघमित्रा मौर्य बंदायू से बीजेपी सांसद हैं।