Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्वामी प्रसाद के फिर बिगड़े बोल, कहा- ‘कारसेवकों पर गोली चलवाने का फैसला सही था..’

Swami Prasad Maurya

Swami Prasad Maurya

कासगंज। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कासगंज में कहा कि कारसेवकों पर जो गोली चलाई गई थी वो सही फैसला था। तत्कालीन यूपी सरकार का बचाव करते हुए सपा नेता ने कहा कि अमन चैन कायम रखने के लिए यूपी सरकार ने अपना फर्ज अदा किया था। वहीं, उन्होंने राम मंदिर के निर्माण को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण देश की सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रहा है, न कि भाजपा सरकार आदेश पर। भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में राम मंदिर निर्माण का लाभ उठाना चाहती है। बीजेपी असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है। मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सपा नेता ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ रही है, शिक्षा का प्राइवेटाइजेशन हो रहा है, महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है।

मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार राम मंदिर के जरिए लोगों का ध्यान भटका रही है ताकि लोग असल मुद्दों का जिक्र न करे।

Exit mobile version