Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘एक महीने में निपटा दूंगा’, स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली जान से मारने की धमकी

Swami Prasad Maurya

Swami Prasad Maurya

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के सीनियर लीडर स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) लगातार अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए एक महीने में निपटाने की बात कही है। इस बात की जानकारी खुद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दी है।

उन्होंने (Swami Prasad Maurya) ट्वीट के साथ ही एक फोटो भी पोस्ट की है जिसमें उनकी तस्वीर पर गले के सामने तलवार लटकते हुए दिखाई दे रही है। उन्हे ये धमकी 29 मई की शाम को मिली थी। जिसके बाद अब उन्होंने लखनऊ पुलिस और डीजीपी से कार्रवाई की मांग की है।

IGNOU में मैनेजमेंट कोर्स में प्रक्रिया जारी, इस उम्र के ग्रेजुएट करें आवेदन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने नए संसद भवन में हवन-पूजन कार्यक्रम के बीच सेंगोल को लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास स्थापित किया था। इस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि सावधान हो जाएं लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सेंगोल की स्थापना कर बीजेपी सरकार ब्राह्मणवाद के पैरों में नतमस्तक हो गई है।

Exit mobile version