लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मौजूदगी में बुधवार को विधान भवन के पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल में सपा के चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया। नामांकन करने वालों में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, जास्मीन अंसारी, मुकुल यादव और शाहनवाज़ खान शामिल हैं।
नामांकन के बाद पत्रकारों से रूबरूहोते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि मैं पार्टी के उन सभी उम्मीदवारों को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य एक वरिष्ठ नेता हैं और हमें बहुत खुशी है कि वह सपा में हैं। वह उच्च सदन में किसानों और मजदूरों के मुद्दों को रखेंगे।
जिसके लफ़्ज़ों से आया तूफ़ान सिर्फ़ वो ही नहीं है एक गुनाहगार
वो भी है बराबर का हिस्सेदार जिसके हाथों में थी नाव की पतवार pic.twitter.com/pMuiarTzHn— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 8, 2022
अखिलेश ने फिर दिया ‘चाचा’ को झटका, सपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से शिवपाल का नाम गायब
इस दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक फोटोसाझा किया है। इसमें उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा है कि ”जिसके लफ़्ज़ों से आया तूफ़ान सिर्फ़ वो ही नहीं है एक गुनहगार, वो भी है बराबर का हिस्सेदार जिसके हाथों में थी नाव की पतवार।”