Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

साइकिल की सवारी करने वाले स्वामी प्रसाद को बड़ा झटका, बीजेपी प्रत्याशी से मिल रही करारी शिकस्त

Swami Prasad Maurya

swami prasad maurya

कुशीनगर। जिले की विधानसभा सीटों पर सभी की नजरें बनी हुई हैं। यहां कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हाेने के कारण आरपीएन सिंह चर्चा का केंद्र बिंदु बने तो वहीं स्वामी प्रसाद मौर्या (Swami Prasad Maurya) का समाजवादी पार्टी के टिकट पर फाजिलनगर से चुनाव लड़ने की वजह से यहां का मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है।

फिलहाल, फाजिलनगर सीट से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा से 11 हजार वोटो से पीछे चल रहे हैं।

स्वामी प्रसाद बोले- जिसका साथ छोड़ता हूं, उसका अता-पता नहीं रहता

स्वामी प्रसाद मौर्य का समाजवादी पार्टी से फाजिलनगर का टिकट फाइनल होने के बाद यह विधानसभा हॉट सीट बन गई है। माना जा रहा है कि बीजेपी के सुरेंद्र सिंह कुशवाहा स्वामी प्रसाद मौर्या को कड़ी टक्कर देंगे।

इसके अलावा कांग्रेस के सुनील मनोज सिंह और बसपा से इलियास अंसारी भी इस सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पोस्टल बैलेट की मतगणना में फाजिलनगर सीट से सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुशवाहा से आगे चल रहे हैं।

Exit mobile version