Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्वरा भास्कर ने सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मांगी माफी

नई दिल्ली| सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से नेपोटिज्म को लेकर बहस तेज है। सभी सेलेब्स इस मुद्दे पर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इसी बीच स्वरा भास्कर ने सुशांत के परिवार से माफी मांगी है।

स्वरा ने ट्वीट किया, ‘मुझे लगता है हमें सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से माफी मांगनी चाहिए जितनी बार उन्होंने एक्टर का नाम हमारी बहस में सुना होगा। ये हमारे बारे में नहीं है। सुशांत की फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। हमें उनकी यादों को सेलिब्रेट करना चाहिए। हमें विनम्र होना चाहिए’।

सुशांत सिंह राजपूत पर लगा था MeToo का आरोप, संजना सांघी ने दिया रिएक्शन

स्वरा भास्कर की हाल ही में कंगना रनौत के साथ बहस चल रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना ने स्वरा और तापसी पन्नू को चापलूस तक कह दिया था जिसके बाद स्वरा और तापसी दोनों ने कंगना को जवाब दिया। स्वरा ने इस पर ट्वीट किया, ‘1955 में ‘पाथेर पांचाली’ के साथ कंगनाजी ने parallel cinema चलाया, 2013 में क्वीन फिल्म के साथ फेमिनिज्म शुरू किया, पर इन सबसे पहले 1947 में उन्होंने भारत को आजादी दिलवाई थी, कहत एक अज्ञात चापलूस जरूरतमंद, आउटसाइडर, चापलूसी का फल (आम) खाते और उंगलियां चाटते हुए।’

पैरानॉर्मल एक्सपर्ट ने बताया, सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से हुई मेरी बात

बता दें कि कंगना ने इंटरव्यू में यह भी कहा था कि तापसी और स्वरा बी ग्रेड एक्ट्रेस हैं, हालांकि अनन्या और आलिया से ज्यादा अच्छी दिखती हैं, लेकिन फिर भी इन्हें काम नहीं मिलता। कंगना के इस कमेंट पर भी स्वरा ने मजेदार रिएक्शन दिया था।

स्वरा ने ट्वीट किया था, ‘भूखे आउटसाइडर, बी ग्रेड एक्ट्रेस, लेकिन आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से अच्छे दिखने वाले और उनसे बेहतर एक्टर भी। मुझे लगता है कि यह कॉम्प्लीमेंट है। शुक्रिया कंगना, मुझे लगता है कि आप खूबसूरत हैं, एक अच्छी एक्टर हैं और अच्छी इंसान भी। हमेशा चमकती रहिए’।

Exit mobile version