Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तापसी पन्नू के बाद स्वरा भास्कर ने साधा कंगना रनौत पर निशाना

स्वरा भास्कर कंगना रनौत तापसी पन्नू

स्वरा भास्कर कंगना रनौत तापसी पन्नू

नई दिल्ली| कंगना रनौत ने हाल ही में कुछ बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड के मूवी माफिया के बारे में बात करने के साथ-साथ कुछ पावरफुल लोगों को सुशांत की मौत का जिम्मेदार बताया है। इसके अलावा कंगना ने तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को बी ग्रेड एक्ट्रेस भी कहा। अब स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत को जवाब देते हुए उनपर निशाना साधा है। स्वरा ने ट्वीट कर लिखा है कि भूखे आउटसाइडर, बी ग्रेड एक्ट्रेस, लेकिन आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से अच्छे दिखने वाले और उनसे बेहतर एक्टर भी। मुझे लगता है कि यह कॉम्प्लीमेंट है। स्वरा ने यह बात तंज कसते हुए लिखी है। इसके साथ ही स्वरा लिखती हैं कि शुक्रिया कंगना, मुझे लगता है कि आप खूबसूरत हैं, एक अच्छी एक्टर हैं और अच्छी इंसान भी। हमेशा चमकती रहिए।

इससे पहले तापसी ने बात करते हुए कहा था, ‘मैं अपने बदले के लिए किसी की मौत का फायदा नहीं उठा सकती। मैं इस इंडस्ट्री का मजाक नहीं बना सकती जिसने हमें पहचान दिलाई’। तापसी ने बताया कि जब पति, पत्नी और वो में उन्हें रिप्लेस किया गया था तो उन्होंने इस बारे में बात की थी। उन्होंने कहा, ‘ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मैं आवाज उठाने से डरती हूं’।

बता दें कि कंगना ने अपने एक बयान में कहा था, ‘तापसी जैसे लोग तो कह देंगे कि उन्हें नेपोटिज्म से कोई दिक्कत नहीं है। उन्हें करण जौहर पसंद है, लेकिन फिर भी आप जैसी बी ग्रेड एक्ट्रेसेस, जो दिखने में ठीक-ठाक है, उन्हें काम क्यों नहीं मिलता’।

Exit mobile version