Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्वतंत्रदेव ने सौर ऊर्जा आधारित लघु पाइप पेयजल का किया लोकार्पण

swatantra dev

swatantra dev

लखनऊ। उत्तर प्रदेश जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev) ने मंगलवार को बख्शी का तालाब के मानपुर गांव में आगा खान फाउंडेशन द्वारा सौर ऊर्जा आधारित लघु पाइप पेयजल योजना का लोकार्पण किया।

 

लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करते हुए जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र सिंह ने कहा कि गांव में आज सौर ऊर्जा का उपयोग हो रहा है। इसका उपयोग करके रोशनी तो मिल ही रही है, वही अब सौर ऊर्जा आधारित लघु पाइप पेयजल योजना शुरू की जा रही है।

उप्र विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधान भवन परिसर में किया पौधरोपण

इससे पूर्व में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के दीनदयाल उपाध्याय पार्क पीजीआई में पौधरोपण कार्यक्रम में सहभागिता की और अपने हाथों से पौधों को लगाया। वहां पर जल शक्ति मंत्री ने ज्यादा ज्यादा पौधे लगाने को लेकर लोगों को अपील करने के लिए कहा।

Exit mobile version