Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्वतंत्र देव ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानें पूरा मामला

swatantra dev

swatantra dev

लखनऊ। यूपी सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev) ने यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेज दिया है। प्रदेश अध्यक्ष का उनका कार्यकाल वैसे 16 जुलाई को खत्म हो गया था। अब इस बात को लेकर चर्चा है कि यूपी में बीजेपी का नया अध्यक्ष कौन होगा? माना जा रहा है कि इसकी घोषणा आने वाले तीन दिनों में कर दी जाएगी। कुछ नाम भी इस लिस्ट में आगे चल रहे हैं।

स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev ) फिलहाल योगी सरकार में जल शक्ति मंत्री हैं। इसके अलावा हाल ही में उनको विधान परिषद का नेता भी चुना गया है। विधान परिषद में उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की जगह ली है।

तीन साल संभाला कार्यभार

स्वतंत्र देव सिंह तीन साल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे। उनको 19 जुलाई 2019 को यह पद सौंपा गया था। वह बीजेपी के तीसरे प्रदेश अध्यक्ष रहे जिन्होंने तीन साल का कार्य`काल पूरा किया। यूपी में पूर्व सीएम कल्याण सिंह और राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्रा सबसे लंबे वक्त तक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे। दोनों इस पोस्ट पर छह-छह साल तक रहे।

ये हो सकते हैं बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष

सूत्रों के मुताबिक, यूपी बीजेपी को 30 जुलाई तक नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा। अब नामों को लेकर कयास लगाये जाने लगे हैं। माना जा रहा है कि नया प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी, ब्राह्मण में से कोई हो सकता है। या पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसी चेहरे को भी यह पद सौंपा जा सकता है।

उप्र के नए नगरीय निकायों में शुरू होगी ‘मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना’

फिलहाल इस रेस में दिनेश शर्मा का नाम सबसे आगे है। इसके साथ-साथ केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा, संजीव बालियान, ओबीसी कैंप से मंत्री धर्मपाल सिंह का नाम चर्चा में है। ब्राह्मण चेहरों की बात करें तो सुब्रत पाठक, हरीश द्विवेदी, दिनेश उपाध्याय, गोविंद नारायण शुक्ला, ब्रज बहादुर शर्मा का नाम लिस्ट में है।

Exit mobile version