Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्वतंत्र देव का विधान परिषद के नेता पद से इस्तीफा, केशव मौर्य को मिली ज़िम्मेदारी

swatantra dev

swatantra dev

लखनऊ। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev) ने बुधवार को विधान परिषद में नेता सदन के पद से इस्तीफा दे दिया। योगी सरकार-02 के गठन के बाद मई महीने में ही वह विधान परिषद में नेता सदन बनाए गए थे।

खास बात यह है कि जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव (Swatantra Dev) के पद छोड़ने के तुरंत बाद ही, बिना देरी किए बीजेपी ने दूसरा विधान परिषद के नेता का चयन भी कर लिया। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को नया नेता चुना गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने इस्तीफा देने के पीछे अपनी व्यस्तता को मुख्य कारण बताया है। आपको बता दें कि स्वतंत्र देव के इस्तीफे के बाद अटकलें थी कि पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा को विधान परिषद के नेता का पद सौंपा जा सकता है। लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में हार का सामने करने के बाद केशव मौर्य को डिप्टी सीएम बनाया गया। इसके बाद अब विधान परिषद के नेता का पद सौंपा गया है।

कद छोटा हुआ तो दे दिया इस्तीफा

राजनीति की गलियारों में जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में स्वतंत्र देव सिंह के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद वो केशव प्रसाद मौर्य की तुलना में खुद को छोटा महसूस करने लगे थे।

60 वर्ष से ऊपर की हर माता बहन को जल्द फ्री बस सेवा देंगे: सीएम योगी

अब स्वतंत्र देव का विधान परिषद के नेता पद से इस्तीफा देना कहीं न कहीं इन चर्चाओं पर सच्चाई उभर कर सामने आने लगी है। मालूम हो कि 16 जुलाई को ही स्वतंत्र देव का प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल पूरा हो गया था। 2022 के विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र देव के नेतृत्व में बीजेपी ने 255 सीटों पर परचम लहराया था।

Exit mobile version