Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गुंडे-बदमाशों को दिया काम तो कम्पनियों की खैर नहीं : स्वतंत्र देव सिंह

Swatantra Dev

Swatantra Dev

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में संचालित जल जीवन मिशन की योजना में किसी भी कम्पनी ने गुंडे या बदमाशों को काम दिया तो उसकी खैर नहीं होगी। गांव-गरीब के घर में लग रहे नलों में 15 साल तक किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिये। पाइपलाइन का काम खत्म होते ही गांव-गली की सड़कों को तुरंत दुरुस्त कराएं। यह निर्देश जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev) ने नमामि गंगे के गोमतीनगर स्थित कार्यालय में जल जीवन मिशन फेज दो-तीन में कम कर रही कम्पनियों के प्रमुखों के साथ बैठक में दिये।

स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev) ने कहा कि वह कम्पनियों को छोटे ठेकेदारों का शोषण नहीं करने देंगे। कम्पनियों को कड़ी चेतावनी देते हुए जल शक्ति मंत्री ने कहा कि काम के नाम पर खेल की कोशिश की तो परिणम गंभीर होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाली सरकार में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। बैठक में उनके साथ प्रमुख सचिव नमामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग अनुराग श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

जल जीवन मिशन की योजना को और रफ्तार देने के लिए गुरुवार को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev) ने कहा कि कम्पनियां गुणवत्ता और मात्रा में कोई समझौता न करें। योजना में पीछे चल रहीं कम्पनियों के प्रमुखों से स्वतंत्र देव सिंह ने योजना को पूरा करने का लक्ष्य कब तक था और कब तक कर पाएंगे इसका जवाब मांगा। जमीन मिलने में आ रही दिक्कतें या विभाग से होने वाली परेशानियों को पूछा। इसके बाद कहा कि मुझे शिकायत मिली है कि आप टेंडर को बेचते जा रहे हैं, गरीब ठेकेदार को आप पेमेंट नहीं कर रहे हैं। आपके काम की प्रशंसा होगी तो मुख्यमंत्री योगी जी का भी कद बढ़ेगा। लाखों लोग रोजगार पाएं और हर गरीब को पानी मिले यही मोदी जी का सपना है।

जलशक्ति मंत्री ने उन कम्पनियों को आड़े हाथ लिया जिनके काम में कमी पाए जाने पर उनको नोटिस दी गई है।

रामपुर में ध्वस्त हो गया आजम खां किला, बीजेपी के आकाश सक्सेना ने लहराया जीत का परचम

नामामि गंगे और ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने कम्पनियों के प्रमुखों से कहा कि कोई फील्ड में परेशान करता है तो सीधे बताइये। एजेंसियां, स्थानीय प्रशासन और विभागीय अधिकारी मिलकर टीम भावना के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी कीमत पर ग्रामीण परिवारों तक हर घर नल पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। इसलिए टीम भावना से काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बरेली, शाहजहांपुर, अमरोहा, चित्रकूट जिले प्रगति कर रहे हैं। इन जिलों को आदर्श मानकर पूरी ताकत से काम करने का आह्वान किया।

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक प्रिय रंजन कुमार भी बैठक में मौजूद रहे।

Exit mobile version