Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेपी नड्डा से मिले स्वतंत्रदेव व बी एल संतोष, इन खास मुद्दों पर हौ फैसला

Swatantradev and BL Santosh met JP Nadda

Swatantradev and BL Santosh met JP Nadda

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने कमर कसनी शुरू कर दी है। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने यूपी में संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा की। इसी संबंध में यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और बी एल संतोष ने जेपी नड्डा से मुलाकात की।

इस दौरान राज्य बीजेपी में युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के पद भरने पर सहमति हुई। इस दौरान फैसला लिया गया कि आयोग तथा अन्य पद भी भरे जाएंगे। पिछड़ा वर्ग आयोग और एससीएसटी आयोग में नियुक्तियां हो चुकी हैं। जिला पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद संगठन का विस्तार किया जाएगा।

‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह के निधन पर CM योगी ने जताया शोक

कहा यह भी जा रहा है कि योगी मंत्रिमंडल का विस्तार फिलहाल नहीं किया जाएगा। पीएम के विश्वस्त ए के शर्मा को सरकार या संगठन में पद देने का प्रस्ताव अभी नहीं दिया गया है। वहीं केंद्र में मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में यूपी से किसी दलित सांसद को मंत्री बनाने पर सहमति बनी है। यूपी में जाट नेता को महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी देने की चर्चा तेज है। सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों से अपने प्रभार के क्षेत्र में अधिक समय देने का निर्देश भी दिया गया है। इसके अलावा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी नीचे तक पहुंचाने का निर्देश भी दिया गया है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव, जानें अपने शहर के रेट

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष एक बार फिर यूपी के दौरे पर आ रहे हैं। बीएल संतोष 21-22 जून को दो दिन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो पार्टी के पदाधिकारियों और मंत्रियों से मुलाकात करके यूपी में चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करेंगे।

Exit mobile version