Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्वतंत्रदेव का कांग्रेस पर तंज, कहा- कांग्रेसियों ने नहीं किया सरदार पटेल सम्मान

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने बुधवार को वीरांगना नगरी झांसी के टहरौली में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कांग्रेस पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार पटेल का कांग्रेस पार्टी ने कभी सम्मान नहीं किया ।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने टहरौली पंहुच कर लौह पुरुष की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरदार पटेल का सम्मान कांग्रेस ने नहीं किया बल्कि भारत के गौरव और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 125 फीट ऊंची प्रतिमा लगवा कर किया।

सरदार पटेल की मूर्ति का अनावरण करने का सौभाग्य आज मुझे प्राप्त हुआ है,उनमें गांव, गरीब , किसान व आदिवासियों सभी को समानता से लेकर चलने की क्षमता थी इसलिए किसान आंदोलन में उन्हें सरदार की उपाधि दी गई थी। देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य यदि किसी ने किया तो वह सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया । आजादी के बाद तीन साल में ही उन्होंने देश को एक सूत्र में बांध दिया था। सरदार पटेल का कांग्रेसियों ने सम्मान नहीं किया । देश के गौरव अटल बिहारी बाजपेई जी और फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 125 फीट की ऊंची मूर्ति लगाकर उनका सम्मान किया।

जमीन की खरीद-फरोस्त में धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक साल से था फरार

सरदार पटेल का जो सपना था कि देश के हर नागरिक के हित में चाहे शौचालय हो, आवास योजना हो , उज्जवला योजना, किसानों की खुशहाली कैसे हो , बेटियों का सम्मान कैसे हो यह सभी काम मोदी जी कर रहे हैं । इस दौरान उनके साथ बबीना विधायक राजीव सिंह,एमएलसी श रमाआरपी निरंजन और तमाम पदाधिकारी,कार्यकर्ता व पटेल समाज के लोग उपस्थित रहे।

इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने झांसी स्थित ओरछा गेट पर पार्टी की ओर से चलाये गये स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया और कचरा व प्लास्टिक उठाकर जनता को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया । उन्होंने कहा कि मोदी जी ने स्वच्छता अभियान शुरू किया ताकि देश की जनता को स्वस्थ वातावरण मिले वह स्वस्थ और सुरक्षित रहे साथ ही शक्तिशाली बने। स्वस्थ वातावरण और स्वस्थ शरीर से हमारी नयी पीढ़ी सुरक्षित होगी और देश, प्रदेश, शहर व गली तरक्की करेगी। जिलाध्यक्ष मुकेश मिश्रा ने हमारे कार्यकर्ता लगातार लोगों को सफाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए ऐसे अभियान चलाते हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि हम जनता को सफाई व स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करें और हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे।

इस दौरान मेयर रामतीर्थ सिंघल , विधायक रवि शर्मा, हिमांशु दुबे, सुबोध गुबरेले, प्रदीप सरावगी और अन्य भाजपाई मौजूद रहे।

Exit mobile version