नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने शनिवार को सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने अपने पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। स्वाति ने कहा- जब मैं बच्ची थी तब पिता मेरा यौन शोषण करते थे। वह मुझे पीटते थे, जिससे मैं बिस्तर के नीचे छिप जाती थी। वो घर आते थे तो बहुत डर लगता था। मैं बहुत छोटी थी। मैं कई बार बिस्तर के नीचे छिप जाती थी और सारी रात प्लानिंग करती थी कि महिलाओं को किस तरीके से हक दिलाना है। बच्चियों और महिलाओं को शोषण करने वालों को सबक सिखाऊंगी।
स्वाति (Swati Maliwal) ने आगे कहा- मुझे अभी तक याद है। जब वो मुझे मारने पर आते थे तो मेरी चोटी पकड़ते थे और दीवार पर जोर से सिर मार देते थे, जिससे चोट लगती थी और खून बहता रहता था। बहुत तड़प होती थी। लेकिन मेरा ये मानना है कि जब एक इंसान बहुत अत्याचार सहता है तभी वो दूसरों का दर्द समझ पाता है। तभी उसके अंदर एक ऐसी आग जाग्रत होती है, जिसकी वजह से वो पूरा सिस्टम हिला पाता है। शायद मेरे साथ भी यही हुआ और हमारे जितने भी अवॉर्डी है, उनकी भी यही कहानी है।
स्वाती (Swati Maliwal) ने कहा- ये घटना तब की है, जब मैं बहुत छोटी थी। जब मैं कक्षा 4 में पढ़ती थी, तब तक अपने पिता के साथ रही। तब तक ये काफी बार होता रहा।
2015 से DCW प्रमुख हैं स्वाति (Swati Maliwal)
बता दें कि स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष हैं। 2021 में स्वाति को लगातार तीसरी बार DCW का जिम्मा सौंपा गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली महिला आयोग की मौजूदा टीम को दूसरा टर्म देने के फैसले पर मुहर लगाई थी। स्वाति 2015 से लगातार दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख हैं।