नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के दफ्तर में आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (AAP’s Rajya Sabha MP Swati Maliwal) के साथ बदसलूकी की घटना पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने संज्ञान लिया है। कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ हुई बदसलूकी की घटना का जिक्र किया। कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इस पर कार्रवाई करेंगे।
संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि ‘कल एक बेहद निंदनीय घटना घटी। कल सुबह अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के आवास पर स्वाति मालिवाल ( Swati Maliwal) मुलाकात करने पहुंची थीं। वह ड्राइंग रूम में इंतज़ार कर रही थी। तभी अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पीए विभव कुमार वहां आए और उन्होंने स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ अभद्रता की।
सुशील मोदी का निधन भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति: धामी
इस पूरे मामले की जानकारी स्वाति मालिवाल ने पुलिस को दी है। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पूरी घटना को संज्ञान में लिया है और सख्त कार्रवाई करने को कहा है। वह पार्टी की पुरानी और वरिष्ठ नेता में से एक हैं। हम सब उनके साथ हैं।