नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के घर पर आज सुबह हमला हुआ है। हालांकि, हमले के दौरान स्वाति मालीवाल और उनकी मां घर पर नहीं थीं। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ी तोड़ दी और घर में घुसने की भी कोशिश की। वहीं, स्वाति मालीवाल ने कहा है कि वह इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस से करेंगी। हालांकि, हमलावर की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
उन्होंने एक ट्वीट किया, ‘अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की। शुक्र है मैं और मेरी मां दोनो घर पर नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी करलो, मैं डरूंगी नहीं। दिल्ली पुलिस को कम्प्लेन कर रही हूं।
अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी माँ की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की। शुक्र है मैं और मेरी माँ दोनो घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी करलो, मैं डरूँगी नहीं। @DelhiPolice को कम्प्लेन कर रही हूँ। pic.twitter.com/yQZSoMJl8s
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 17, 2022
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने इससे पहले पुलिस में शिकायत की थी कि उनको रेप की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने बताया था कि मुझे MeToo पीड़ितों का समर्थन करने के लिए रेप की धमकियां मिल रही हैं। स्वाति का आरोप था कि जब से उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाई है, तब से ही उन्हें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए धमकियां मिल रही हैं।
साजिद खान पर लगाए थे आरोप
महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने साजिद खान पर 10 से अधिक महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। साथ ही उन्हें बिग बॉस से हटाने की मांग की थी।
भाजपा के पूर्व विधायक का निधन, कैंसर की बीमारी से थे पीड़ित
बता दें कि स्वाति मालीवाल को पिछले साल दिल्ली महिला आयोग (DCW) का अध्यक्ष फिर से बनाया गया था।