नई दिल्ली। स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) की मेडिकल रिपोर्ट आ गयी है। दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल हुआ था। एमएलसी में उनकी आंख, चेहरे और पैर में चोट की पुष्टि हुई है। स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट में साफ है कि उनके बाएं पैर में चोट आई है। दाहिनी आंख के नीचे भी चोट के निशान मिले हैं। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक मालीवाल (Swati Maliwal) के शरीर में कुल चार जगह चोट के निशान मिले हैं। वह जब मेडिकल कराने के लिए अस्पताल पहुंची थीं तो उन्होंने बताया उनके सिर में भी चोट लगी है।
बताया जा रहा है कि स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) का तीन घंटे तक मेडिकल चला था, उसमें उनका एक्स रे किया गया, सीटी स्कैन भी हुआ। अभी तक मेडिकल रिपोर्ट को जारी नहीं किया गया है, लेकिन इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि स्वाति मालीवाल के चेहरे पर अंदरूनी चोटें लगी हैं।
स्वाति मालीवाल ने बदल दी X अकाउंट की DP, हटाई केजरीवाल की फोटो
जानकारी के लिए बता दें कि 13 मई को स्वाति मालीवाल vके साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित मारपीट हुई थी। मारपीट भी सीएम के पीए बिभव कुमार द्वारा की गई।