बर्न। स्विट्जरलैंड में कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान करने के लिए लगाए गए टीके के बाद कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है।यह जानकारी चिकित्सकीय उत्पादों की एजेंसी ने शुक्रवार को दी है।
मानवतावादी अमर संदेश देने वाले महान संत रविदास की जयंती पर शत-शत नमन : मायावती
एजेंसी ने कहा कि हमें दवा की संदिग्ध प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं के 364 मामलों की जानकारी मिली है, जिनमें से 199 फाइजर व बायोएनटेक तथा 154 मामले मोडर्ना की दवा से संबंधित हैं। एजेंसी ने कहा कि 16 लोगों की टीका लगाने के बाद अलग-अलग समय पर मृत्यु हुयी है। मरने वालों की औसत आयु 86 थी और उनमें से अधिकांश पहले से गंभीर स्थिति थे। एजेंसी ने बताया कि अध्ययन में पाया गया है कि इन लोगों की मौत वैक्सीन की वजह से नहीं हुई है