Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली के कोरोना संक्रमित बच्चों में पाए जा रहे कावासाकी रोग के लक्षण

कावासाकी रोग के लक्षण

कावासाकी रोग के लक्षण

दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कई अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमित बच्चों में भी दिख रहा है। बच्चों में कावासाकी नाम की बीमारी के लक्षण पाए जा रहे हैं। इन लक्षणों में शरीर पर चकत्ते पड़ना और सूजन शरीर में दिखती है। कावासाकी एक किस्म का सिंड्रोम है। यह बीमारी पांच साल से कम बच्चों पर असर करती है और इसमें बुखार भी आता है।

हाईकोर्ट का पतंजलि को बड़ा झटका, ‘कोरोनिल’ ट्रेडमार्क के इस्तेमाल पर लगाई रोक

पिछले कुछ महीनों में दिल्ली के कई अस्पतालों में कोविड-19 के लक्षण के साथ बच्चों में कावासाकी बीमारी से जुड़े लक्षण सामने आए हैं। देश में बच्चों के लिए बने अस्पतालों में एक दिल्ली स्थित कलावती सरन ने बुखार, चकत्ते, श्वसन और जठरांत्र संबंधी लक्षणों के साथ बच्चों के पांच-छह मामलों की सूचना दी है। यह वे लक्षण हैं जो कावासाकी रोग में पाए जाते हैं। यह सभी बच्चे कोविड पॉजिटिव पाए गए थे।

मई में WHO द्वारा जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोप और उत्तरी अमेरिका के बच्चों और किशोरों के समूहों को कावासाकी रोग और टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम के कुछ लक्षणों की वजह से मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेटरी कंडीशन के साथ ICU में इलाज करने की जरूरत पड़ रही है।

 

 

 

Exit mobile version