Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फखर जमां में दिखे कोविड-19 के लक्षण

fakhar zaman

फखर जमां

लाहौर| पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर क्रिकेट स्पेशलिस्ट सलामी बल्लेबाज फखर जमां न्यूजीलैंड दौरे पर नहीं जा पाएंगे। टीम के न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले फखर के अंदर कोविड-19 महामारी के कुछ लक्षण नजर आए, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार देर रात इसकी पुष्टि की कि फखर को बुखार है और पाकिस्तान के टीम के रवाना होने तक उनके रिकवर करने की उम्मीद कम है।

सीबीएसई 10वीं 12वीं के 71 फीसदी विद्यार्थियों ने नहीं की ऑनलाइन क्लास

पीसीबी ने कहा कि फखर को बाहर रखने का फैसला बाकी सभी खिलाड़ियों की हेल्थ को देखते हुए लिया गया। पीसीबी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों की हेल्थ सबसे बड़ी प्राथमिकता है। पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘जैसे ही फखर की हालत के बारे में पता चला, उनको लाहौर में टीम होटल में आइसोलेट कर दिया गया है। पीसीबी मेडिकल पैनल अब उन पर नजर बनाए हुए है।’ अधिकारी ने बताया कि टीम ने फिलहाल उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं मांगा है।

टीम डॉक्टर सोहैल सलीम ने कहा, ‘फखर की कोविड टेस्ट रिपोर्ट शनिवार को आई थी, जो कि नेगेटिव थी, लेकिन उनको बुखार रविवार को आया है। जैसे ही उनकी कंडीशन के बारे में पता चला, उनको आइसोलेट कर दिया गया। हम लगातार उनकी कंडीशन पर नजर बनाए हुए हैं।

Exit mobile version