Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

डिप्टी सीएम में दिखे कोविड के लक्षण, ड्राइवर समेत चार लोग संक्रमित

Ajit Pawar

Ajit Pawar

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार में कोरोना के लक्षण देखे गए हैं। वहीं उनके दो ड्राइवर समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। शरद पवार ने खुद इसकी जानकारी दी है।

बता दें कि आज बारामती में पवार परिवार को दिपावली के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अजित पवार मौजूद नहीं थे। इस बारे में पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा कि अजित पवार को कोरोना के सिम्टम्स दिखे हैं इसलिए आज सुबह उनकी जांच की गई है।

हालांकि अभी तक उनकी रिपोर्ट नहीं आई है। वहीं उनके स्टाफ में दो कर्मचारी और दो ड्राइवर को कोरोना का संक्रमण हुआ है।

हाजिरी लगाने NCB ऑफिस पहुंचे आर्यन खान, बेल शर्तों का किया पालन

बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1193 नए मामले दर्ज किए गए थे। इस दौरान राज्य में 39 लोगों ने संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया था। महाराष्ट्र में फिलहाल कोरोना के 18691 एक्टिव केस हैं। वहां अबतक कोरोना से 1,40,345 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं 64,56,263 ने कोरोना को हराया है।

 

Exit mobile version