आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर 12 की शुरुआत 23 अक्टूबर से हो रही है। सुपर 12 की जंग शुरु होने से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टूर्नामेंट का अपना पसंदीदा तेज गेंदबाज बताया है।
अकरम ने भारत के अपनी माइक्रोब्लागिंग साइट कू पर पोस्ट किये गए एक वीडियो में बुमराह के अलावा पाकिस्तान के शाहिन शाह अफरीदी, ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स को अपना पसंदीदा तेज गेंजबाज बताया, इसके अलावा उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी को अपना पसंदीदा स्पिन गेंदबाज बताया।
बता दें कि 23 अक्टूबर से टूर्नामेंट के सुपर 12 स्टेज की शुरुआत होगी। क्वालीफाइंग स्टेज में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें से चार टीमें सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी और फिर 23 अक्टूबर से ट्रॉफी के लिए 12 टीमों के बीच जंग देखने को मिलेगी।