टी-20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को एक बड़ा मुकाबला खेला गया। पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान के आसिफ अली इस मैच में हीरो बने हैं, जिन्होंने 7 बॉल में 25 रन बना डाले।
अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में 147 का स्कोर खड़ा किया था, जिसे पाकिस्तान ने 19 ओवर में पा लिया।
एक वक्त पर अफगानिस्तान मैच पर अपनी पकड़ बनाता दिख रहा था, लेकिन पाकिस्तान ने ऐन मौके पर पूरा माहौल ही पलट दिया और आसिफ अली ने 7 बॉल में 25 रन बनाए, चार छक्के जड़े और मैच जिता दिया।