दक्षिण अफ्रीका ने 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यों की टीम का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका की चयन समिति ने अपने तीन सबसे दिग्गज टी20 खिलाड़ियों को ही टीम में नहीं चुना है।
पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी, लेग स्पिनर इमरान ताहिर और ऑलराउंडर क्रिस मौरिस को T20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिली है।
बहन को मैसेज करता था दोस्त, बात नहीं मानी तो ईंट से मार-मारकर कर दी हत्या
जानकारी के मुताबिक फाफ डुप्लेसी ने पिछले हफ्ते ही 4 सितंबर को कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट किट्स के खिलाफ बिना आउट हुए 120 रनों की पारी खेली थी।
इतना ही नहीं इमरान ताहिर भी सीपीएल में गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए 8 मैचों में 11 विकेट चटका चुके हैं और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। आईपीएल में 16.25 करोड़ में बिकने वाले ऑलराउंडर क्रिस मौरिस को भी साउथ अफ्रीका की टीम में जगह नहीं दी गई है।