Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तापसी पन्नू ‘हसीन दिलरुबा’ की राइटर कनिका ढिल्लों के सपोर्ट में उतरी

Taapsee Pannu came out in support of 'Haseen Dilruba' writer Kanika Dhillon

Taapsee Pannu came out in support of 'Haseen Dilruba' writer Kanika Dhillon

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों अपनी आगमी फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल उनकी ये फिल्म जल्द ही दर्शकों के बीच आने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है। बता दे फिल्म की राइटर कनिका ढिल्लों हैं। कनिका इससे पहले भी कई हिट फिल्में लिख चुकी हैं। ट्रेलर में उन्हें क्रेडिट दिया गिया है लेकिन ऐसा लग रहा है लेखक-निर्देशक नवजोत गुलाटी को यह पसंद नहीं आया और कनिका को लेकर ‘सेक्सिस्ट’ कमेंट किया। उन्होंने कनिका पर तंज कसते हुए कहा कि ‘अगर आपको ट्रेलर में एक पटकथा लेखक के रूप में जगह बनानी है तो आपको प्रोडक्शन हाउस के किसी से शादी करने की जरूरत है। एक बार जब लेखक परिवार का सदस्य बन जाता है तो उसके साथ एक एक्टर-स्टार की तरह व्यवहार किया जाता है। दरअसल कनिका के पति हिमांशु शर्मा खुद एक जाने-माने लेखक हैं और फिल्ममेकर आनंद एल राय के करीबी हैं। हिमांशु शर्मा ‘हसीन दिलरुबा’ के निर्माताओं में से एक हैं।

बता दे नवजोत के इस कमेंट पर कनिका ने पलटवार किया और जवाब में लिखा- ‘हाय @Navjotalive, मैं तुम्हारे इस सेक्सिस्ट-नारी विरोधी और मूर्खता से भरे रूप को देखकर हैरान रह गई। मैं तुम जैसी मानसिकता वाले लोगों के सामने अपना काम नहीं गिनाऊंगी क्योंकि मुझे पता है कि तुम जैसी छोटी सोच रखने वाले लोग ये कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे कि एक महिला अपने दम पर अपनी पहचान बना सकती है। तुम्हारा दिमाग खराब हो गया है। दिन शुभ हो।‘

राखी सांवत ने खुद को सुशान्त सिंह राजपूत की क्रश बताया, बोलीं

अपने एक अन्य ट्वीट में कनिका लिखती हैं, ‘तुम जैसे राइटर की वजह से जो मूर्खता दिखाते हैं, अन्य लोगों को जगह नहीं मिल पाती है जो कि उनका अधिकार है। यह शर्म की बात है।‘
तापसी ने किया सपोर्टकनिका के इस ट्वीट पर तापसी लिखती हैं कि ‘किसी महिला की सफलता और उसके क्रेडिट का श्रेय उसे नहीं देना चाहिए, जहां वो शादी करती है या जिस पुरुष से शादी करती है। आपके अंदर इतनी कड़वाहट है कि महिला की सफलता हजम ही नहीं कर सकते।‘

 

 

Exit mobile version