Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तापसी पन्नू ने कंगना रनौत संग खत्म की ट्विटर वॉर

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और कंगना रनौत के बीच छिड़ी जंग का अंत हो चुका है। दरअसल, तापसी पन्नू ने अपना आखिरी ट्वीट करते हुए ट्विटर वॉर को खत्म करने का ऐलान कर दिया है। कंगना रनौत ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर को ‘बी-ग्रेड’ एक्ट्रेस कहा था, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर जुबानी जंग जारी थी। अब तापसी पन्नू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अरे तो अब फाइनल क्या है। मैटर करता है इंसाइडर होना। यार ये सब बहुत कंफ्यूजिंग होता जा रहा है। मैं साइन आउट कर रही हूं इससे पहले कि मैं भूल जाऊं कि मेरा स्टैंड क्या है।

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के प्रारूप में बदलाव नहीं

एक और ट्वीट में तापसी लिखती हैं कि ओह, सारा कसूर ये कोटा सिस्टम का है। चलो यह आसान था समझना। हो गया सॉल्व। सब कुछ सही है हमारे क्षेत्र में और उनके क्षेत्र में। मतलब जिसकी भी है आप समझ जाओ यार।

गौरतलब है कि तापसी पन्नू और कंगना रनौत के बीच लगातार ट्विटर वार चल रही है। दोनों ही एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए चीजें कह रहे हैं। अपना पक्ष रख रहे हैं। कंगना रनौत ने इससे पहले लिखा था कि सुशांत, जिसने अपनी इंस्टाग्राम चैट और इंटरव्यू में साफ बताया है कि उन्हें बुली किया गया। मूवी माफिया इंडस्ट्री में है, इस बात को कन्फर्म किया। लेकिन जबसे कंगना रनौत ने सुशांत की मौत के लिए इंसाफ मांगना शुरू किया है, तापसी, ऋचा और स्वरा इस बात से खुद को पूरी तरीके से हटाने की कोशिश करने लगीं। क्यों?

पैरानॉर्मल एक्सपर्ट ने बताया, सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा से हुई मेरी बात

तापसी ने बात करते हुए कहा था, ‘मैं अपने बदले के लिए किसी की मौत का फायदा नहीं उठा सकती। मैं इस इंडस्ट्री का मजाक नहीं बना सकती जिसने हमें पहचान दिलाई’। तापसी ने बताया कि जब पति, पत्नी और वो में उन्हें रिप्लेस किया गया था तो उन्होंने इस बारे में बात की थी। उन्होंने कहा, ‘ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मैं आवाज उठाने से डरती हूं’।

Exit mobile version