Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तापसी पन्नू बोलीं- सक्सेस से नहीं पता चलता आपका मेंटल हेल्थ

नई दिल्ली| कोरोना वायरस के मद्देनजर शुरू हुई विशेष पेशकश ‘जीतेगा हिन्दुस्तान’ में ‘हिन्दुस्तान’ के प्रधान संपादक शशि शेखर से बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नु की खास बात हुई। तापसी से इस दौरान पूछा गया कि सुशांत सिंह राजपूत ने कम समय में कई हिट फिल्में दी थीं, जिसकी वजह से कुछ नुकसान भी हुए। सफलता और चैलेंज के बीच में कैसे सामांजस्य बैठाएं?

तापसी ने इसका जवाब दिया, वर्कप्रेशर सभी को होता है, लेकिन ये आपके हाथ में हैं कि आप उस प्रेशर को खुद पर कितना हावी होने दे रहे हैं। सुशांत को देखकर लोग कह रहे हैं कि उन्हें क्या परेशानी हो सकती है। उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं, उनकी आखिरी फिल्म भी सक्सेसफुल थी। लेकिन हर बार सक्सेस नहीं बताता कि आपका मेंटल हेल्थ कैसा है। जरूरी नहीं सक्सेस के हिसाब से आप खुश और दुखी हों। हर सक्सेसफुल इंसान दिल से खुश है, ये जरूरी नहीं। आप सक्सेस और असफलता को खुद पर कितना हावी होने देते हैं, ये आपके हाथ पर होता है। हां, कहना आसान है और करना मुश्किल होता है। लेकिन अगर आप ऐसा कर पाते हैं तो आप अपनी जिंदगी के मुश्किल समय से आसानी से निकल जाते हैं।

सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस कर सकती है कुक और बहन मीतू से दोबारा पूछताछ

मुझे नहीं लगता कि सिर्फ इस इंडस्ट्री में प्रेशर है। हां, लेकिन हम लोग कैमरे के सामने होते हैं तो हम डाइनिंग टेबल डिस्कशन बन जाते हैं। लेकिन ऐसा प्रेशर हर जगह होता है। तो इससे आप किसी प्रोफेशन को ब्लेम नहीं कर सकते।

तापसी से यह भी पूछा गया कि बॉलीवुड के कुछ लोगों पर आरोप लग रहे हैं कि उनकी वजह से कई आउटसाइडर्स को काम नहीं मिलता तो ऐसा क्या आपके साथ हुआ था?

तापसी ने इसका जवाब दिया, ‘जी बिल्कुल होते हैं ऐसे लोग। मेरे साथ भी ऐसा हुआ है। मेरे हाथ से भी कुछ फिल्में निकल गई थी उन घरानों और बच्चों की वजह से।लेकिन ऐसा नहीं था कि मुझे पता नहीं था कि मेरे साथ ऐसा होगा’।

तापसी ने कहा, ‘लेकिन मैं जनता और मीडिया से सवाल पूछना चाहूंगी कि क्या आप लोग इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं? क्या आप लोग हमारी जो आउटसाइडर लोग हैं उनकी फिल्मों के लिए टिकट बुक करते हैं? आप हमारी फिल्मों को 5 रिव्यू पढ़कर ही देखने जाते हैं और स्टार किड्स जो लॉन्च होते हैं उनकी फिल्मों को आप बिना रिव्यू पढ़े देखने चले जाते हैं’।

Exit mobile version