Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर

Taapsee Pannu shared a throwback picture on social media

Taapsee Pannu shared a throwback picture on social media

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशिश कर रहा है। लेकिन इस दौरान बॉलीवुड सेलेब्स लगातार सोशल मीडिया पर फैंस को मोटिवेट करते हुए एक-दूसरे की मदद करने की अपील कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है जो है एक्ट्रेस तापसी पन्नू का। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की हैं, जिसमें वो अपने फैंस को मोटिवेट कर रही हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो स्विमिंग पूल के अंदर खड़े होकर पोज देती नजर आ रही हैं। उनकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। फोटो को इंस्टाग्राम पर लगभग 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘बस वहीं लटकी रहूं और तैरती रहूं।

पूरे 11 साल बाद राधिका आप्टे ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं..

इतना ही नहीं उनकी इस तस्वीर पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लक्ष्मी मांचू ने फोटो पर कमेंट कर लिखा, ‘मेरे स्विमर को देखो।’ अभिनेता प्रियंशु ने लिखा, ‘रश्मि जल की रानी है।’ वहीं अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। जल्द ही एक्ट्रेस भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिट्ठू में मिताली राज के किरदार में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो ‘रश्मि रॉकेट’, ‘लूप लपेटा’, ‘हसीन दिलरूबा’ में अहम किरदार में नजर आने वाली हैं।

 

Exit mobile version