नई दिल्ली| दिल्ली के लोगों के फेवरेट रेसिपी में छोले भटूरे का स्थान प्रमुख है। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक बार फिर से इस बात को साबित कर दिया है।
दरअसल तापसी अपनी आने वाली दो फिल्मों, रश्मी रॉकेट और लूप लपेटा के लिए सख्त डाइट का पालन कर रही हैं ताकि वह बिलकुल शेप में रहें। हाल ही में तापसी ने हसीन दिलरुबा की शूटिंग खत्म की है। इसमें वह रानी कश्यप की भूमिका निभा रही हैं।
रश्मी रॉकेट एक स्पोर्टस ड्रामा फिल्म है जिसके लिए तापसी का फिट रहनी बहुत जरूरी है। इसमें वह एक गुजराती एथलीट की भुमिका में नजर आएंगी। तापसी की फिल्म लूप लपेटा, जर्मन क्लासिक रन लोला रन का हिंदी रूपांतरण है।
सैफ अली खान के साथ खेती करते नजर आए बेटे तैमूर अली खान
मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में तापसी ने बताया, ‘इस वक्त मैं सीमित मात्रा में ही खाना खा रही हूं। वह भी ऐसा जिसकी मुझे आदत नहीं है। मैं कोशिश करती हूं कि इस डाइट का दुख न करूं। ये की जा सकती है। मुझे मीठा बहुत पसंद नहीं है लेकिन हां मैं खाने की शौकीन हूं। तले स्नैक्स और मिर्ची वाला खाना मुझे बहुत पसंद है। मैं इंतजार कर रही हूं इसके पूरा होने का ताकि नए साल का स्वागत मैं छोले-भटूरे खाकर कर सकूं।’
तापसी ने कहा, मैं ढाई महीनों से ट्रेनिंग ले रही थी और जैसा शेप चाहिए था, उसमें आने वाली भी थी। लेकिन लॉकडाउन के दौरान ट्रेनिंग छोड़ दी थी और अब पिछले दो महीनों से मैं वापस इस पर काम कर रही हूं। फिल्म के रेस के सीन की शूटिंग में अभी एक महीना और है। फिलहाल हम ड्रामा और ट्रेनिंग के हिस्सों पर काम कर रहे हैं।’