Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तापसी पन्नू की आगमी फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ का टीजर हुआ रिलीज

Taapsee Pannu's upcoming film 'Haseen Dilruba' teaser released

Taapsee Pannu's upcoming film 'Haseen Dilruba' teaser released

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वे अपनी फिल्मों के अलावा बेबाक बयानबाजी के लिए भी जानी जाती हैं। हालांकि अभी उनकी आगमी फिल्म  ‘हसीन दिलरुबा’ का टीजर आउट हुआ है। जिसे तापसी पन्नू ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उनके अलावा फिल्म में को-स्टार विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे ने भी टीजर शेयर किया है।

बता दे फिल्म का टीजर काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। बता दे फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ के टीजर में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी को एक विवाहित जोड़े के रूप में दिखाया गया है। वहीं, तापसी पन्नू का हर्षवर्धन राणे के साथ भी रिश्ता जुड़ता है। इसके बाद फिल्म में लव ट्रायंगल दिखाया गया है। फिर उनमें से एक की हत्या हो जाती है। इस तरह से यह फिल्म एक मिस्ट्री थ्रिलर है। तीनों स्टार्स ने फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ की टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘प्यार के तीन रंग, खून के छींटों के संग.।’

इंडियन आइडल 12 में अपना जलवा दिखाने आ रही हैं राखी सावंत

बता दे इस फिल्म को विनील मैथ्‍यू के डायरेक्‍शन में बनाया गया है। ये एक मर्डर मिस्‍ट्री है। जो 2 जुलाई 2021 को रिलीज की जाएगी। फिल्म की शूटिंग बीते साल अक्‍टूबर महीने में पूरी हो गई थी। इसके बाद फिल्‍म के पोस्‍ट प्रॉडक्‍शन का काम चल रहा था। फिल्म की कहानी कनिका ढिल्‍लों ने लिखी है। यह फिल्‍म आनंद एल राय के बैनर ‘कलर येलो प्रॉडक्‍शंस’ के तले बनी है। हालांकि ये फिल्‍म पहले सितंबर 2020 में ही रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज को पोस्‍टपोन कर दिया गया था।

 

Exit mobile version