बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और सिंगर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप अपने सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर इंट्रेस्टिंग पोस्ट करती हैं। इस तस्वीर में उनके पति आयुष्मान खुराना शर्टलेस नज़र आ रहें हैं। जिसके बाद उनके इस पोस्ट पर लोगों के मजेदार कॉमेंट्स आ रहे हैं। म्यूजिक डायरेक्टर रोचक कोहली ने पूछा है, मेरे भाई के कपड़े कहां गए। इस पर ताहिरा ने भी मस्त जवाब दिया है।
सबसे पहले ताहिरा ने अपनी बेटी के साथ तस्वीर पोस्ट करके लिखा है, उम्मीद करती हूं सभी सुरक्षित हैं। पोस्ट में लिखा है कि इस फोटो में सबकुछ फेवरिट है- मुंबई की बारिश, चाय, ये नन्ही-मुन्नी, पपीते का पेड़ और Tika The Iggy। एक और पोस्ट में आयुष्मान की शर्टलेस तस्वीर है। इसके साथ लिखा है, साथ ही सभी चीजें जो मुझे पसंद हैं, चाय, किताब, लैंप, स्टडी टेबल, बारिश और ये हॉट लड़का।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए आस्ट्रेलिया टीम का हुआ एलान
जिसके बाद ही इस पोस्ट पर म्यूजिक डायरेक्टर रोचक कोहली ने कॉमेंट किया है,मेरे भाई के कपड़े कहां गए बहन। इस पर ताहिरा ने जवाब दिया है, सूखने डाले हैं… ओहो ऊपर से ये बारिश, अब सब ऐसे ही है।